भारत सरकार राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण विभाग
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम - भारत सरकार
एन ए एम एम आई एस संचार संसाधन केन्द्र एच एम आई एस चित्र प्रदर्शनी डाउनलोड रिक्तियों बचाव केंद्र

अभिगम्यता वक्तव्य

वापस जाएं

हम यह सुनिश्‍चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय का पोर्टल प्रयोग होने वाले उपकरणो, प्रौद्योगिकी या क्षमता के बावजूद सभी प्रयोक्‍ताओं को उपलब्‍ध हो सके। इसे इस उद्देश्‍य को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया है कि इसे सभी व्‍यक्‍तियों द्वारा व्‍यापक रूप से देखा और उपयोग किया जा सके। परिणामस्‍वरूप इस पोर्टल को डेस्‍कटॉप / लैपटॉप कंप्‍यूटरों, वेब समर्थित मोबाइल जैसे अनेक उपकरणों से देखा जा सकता है।

 हमने यह सुनिश्‍चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि इस पोर्टल पर उपलब्‍ध समस्‍त सूचना का नेत्रहीन व्‍यक्‍तियों द्वारा इस्‍तेमाल किया जा सके। उदाहरण के लिए,नेत्रहीन व्‍यक्‍ति इस पोर्टल का स्‍क्रीन रीडर और स्‍क्रीन मैगनिफायरों जैसी सहायक प्रौद्योगिकियों का इस्‍तेमाल करके उपयोग कर सकते हैं।

 हमारा उद्देश्‍य मानक अनुरूपता प्राप्‍त करना और उपयोगिता एवं सार्वभौमिक डिजाइन के सिद्धांतों का पालन करना है जो इस पोर्टल पर सभी आगंतुकों की मदद करेगी।

 

इस पोर्टल का डिजाइन भारत सरकार की वेबसाइटों के दिशा-निर्देशों को पूरा करते हुए एक्‍सएचटीएमएल 1.0 ट्रांजिशनल का प्रयोग करके बनाया गया है और यह वर्ल्‍ड वाईड वेब कंसोर्टियम (डब्‍ल्‍यू3सी) द्वारा निर्धारित वेब सामग्री उपलब्‍धता दिशा-निर्देशों (डब्‍ल्‍यूसीएजी) 2.0 के एएए स्‍तर का भी अनुपालन करता है। पोर्टल में कुछ सूचना को बाहरी वेबसाइटों के लिंक के जरिए भी उपलब्‍ध कराया गया है। बाहरी वेबसाइटों का संबंधित विभागों द्वारा रखरखाव किया जाता है जो इन साइटों तक पहुंच बनाने के लिए जिम्‍मेदार होती हैं।

 स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय अपने पोर्टल को विकलांग व्‍यक्‍तियों तक पहुंच बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। तथापि, वर्तमान में पोर्टेबल दस्‍तावेज प्रपत्र (पीडीएफ) फाइलें नहीं देखी जा सकतीं।

 यदि आपको इस पोर्टल तक पहुंच बनाने के संबंध में कोई समस्‍या है या सुझाव देना है, तो कृपया हमें लिखें ताकि हम सहायता कर सकें। कृपया हमें समस्‍या की प्रकृति तथा अपनी संपर्क सूचना के बारे में बताएं।